आदिवासियों के जुलूस के कारण सुबह सुबह हावड़ा ब्रिज के अलावा बड़ाबाजार, डलहौजी, धर्मतला मे भारी जाम लग गया। स्ट्रैंड रोड, ब्रेबोर्न रोड, गणेशचंद्र एवेन्यू, एसएन बनर्जी रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया है। पंचमी की सुबह ही जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
