Abhishek Banerjee आज पुरुलिया में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। वे प्रत्याशी शांतिराम महतो को लेकर जिला नेतृत्व के साथ सांगठनिक बैठक करेंगे।
2014 में पुरुलिया सीट पर मृगन महतो ने तृणमूल के लिए जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में बीजेपी के ज्योतिर्मय महतो ने जीत हासिल की।
इस बार शांतिराम की लड़ाई ज्योतिर्मय से है। अभिषेक की आज की घरेलू बैठक पुरुलिया जिला नेतृत्व के लिए मतदान की रणनीति तय करने के लिए है।