breaking news

Accident – हेस्टिंग्स मोड़ के पास दुर्घटना, एक घायल

कोलकाता

Accident – हेस्टिंग्स मोड़ के पास आज सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई। मुर्गियों से भरी एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी।

Accident

गाड़ी में सवार यात्री घायल हो गया। उसे SSKM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक ही परिवार के चार लोग गाड़ी में थे।

वे मेटियाबुर्ज से खिदिरपुर की ओर जा रहे थे। उसी समय, मुर्गियों से भरी एक लॉरी उल्टी दिशा से आ रही थी।

आरोप है कि लॉरी ड्राइवर ने ट्रैफिक नियमों को अनदेखा करते हुए बाएं की बजाय दाएं मोड़ दिया। इससे टक्कर हो गई।

कार का अगला हिस्सा लगभग चकनाचूर हो गया। कार की पिछली सीट पर बैठा 27 साल का युवक घायल हो गया।

घायल विकास महतो का सिर फट गया। कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से एक बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका।

Share from here