पंचायत चुनाव से पहले इलाका दखल को लेकर बासंती के तीतकुमार गांव में तृणमूल में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। इलाके में फायरिंग का भी आरोप हैं। तृणमूल पार्टी के कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमझरा ग्राम पंचायत के तृणमूल सदस्य के पति गणेश सरकार और स्थानीय तृणमूल नेता दिलीप हलदर के बीच इस बात को लेकर तनाव चल रहा है कि क्षेत्र का प्रभारी कौन होगा। घटना में बासंती थाने की पुलिस ने तृणमूल पंचायत सदस्य के पति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि बसंती तृणमूल विधायक श्यामल मंडल ने इसके लिए आईएसएफ, आरएसपी और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
