sunlight news

केंद्रीय टीम ने किया राजारहाट क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा

कोलकाता

कोलकाता। राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को चिट्ठी लिखे जाने के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने केंद्रीय अंतर मंत्रालयी टीम के लिए कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने की व्यवस्था की है।

बुधवार सुबह के समय केंद्रीय टीम गुरुसदय रोड स्थित बीएसएफ मुख्यालय से राजारहाट के लिए रवाना हुई। उनके साथ पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी। टीम लीडर अपूर्व चंद्र की निगरानी में यह टीम सबसे पहले राजारहाट क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची। टीम के सदस्यों ने वहां निगरानी में रखे गए लोगों से बातचीत की। लोगों की देखरेख के लिए तैनात चिकित्सकों और नर्सों से भी केंद्रीय टीम ने बात की और उनका बयान नोट किया।

सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्या कुछ व्यवस्था की है, कैसे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और उनकी जांच आदि की क्या व्यवस्था है, इसके बारे में नोट बनाए गए हैं।

खबर है कि इसके बाद राज्य सरकार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा और इसकी रिपोर्ट भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अपूर्व चंद्र ने बुधवार देर रात राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें पूछा था कि मरने वालों के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जो ऑडिट कमिटी बनाई गई है, वह किस तरीके से काम कर रही है? इसका विस्तृत ब्यौरा दिया जाए।

टीम ने हावड़ा, कोलकाता, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में जाकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा करने और स्वास्थ्य पेशेवरों तथा आम लोगों से बात करने की इच्छा जताते हंए राज्य सरकार से मदद का आग्रह किया था।

Share from here