सनलाइट, कोलकाता। Tmc हिन्दी प्रकोष्ठ उत्तर कोलकाता ने राज्य की CM Mamata Banerjee का जन्मदिन मनाया।
CM Mamata Banerjee
इस अवसर पर बड़ाबाजार के भैरव बाड़ी स्थित सिद्धिविनायक महालक्ष्मी मंदिर में उनके स्वस्थ जीवन और विजयी उम्र के लिए यज्ञ किया गया।
हिन्दी प्रकोष्ठ उत्तर कोलकाता के सभापति एवं टीएमसी प्रवक्ता स्वयं प्रकाश पुरोहित की उपस्थिति में पंडित अशोक भादानी के आचार्तव्य में हुए यज्ञ एवं पूजा के बाद केक काटा गया।
इस मौके पर पवन शर्मा, संदीप सिंह, सुशील कोठारी, विकास शर्मा, दीपक निगानिया, सचिन त्रिपाठी, डब्बू सोनकर, सूरज सोनी, आशीष भादानी, आकाश पांडे, विमल भादानी, ललित भादानी आदि उपस्थित थे।
