ईद की सुबह रेड रोड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची और सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसी एकता और कहीं नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी बंटवारे की राजनीति में नहीं आने देना चाहिए। मैं चाहती हूं कि सब ठीक हो जाएं। सबके लिए दिन अच्छा हो। लेकिन यह झूठा दिन नहीं चाहिए। मैं चाहती हूं कि अच्छे दिन और सच्चे दिन आएं। हमें मिल-जुलकर काम करना है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इस खुशी के दिन सभी को ईद मुबारक कहना चाहूंगी। दो साल बाद रेड रोड पर कोविड के बाद ऐतिहासिक इबादत के पल देखे जा सकते हैं। यह शांति, सद्भाव का संदेश देता है।