नई दिल्ली। औरंगजेब लेन के एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के दौरान नफरत फैला रहे हैं और कांग्रेस चुनाव के दौरान प्यार और भरोसे के पैगाम के साथ जनता के मुद्दे उठा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। राहुल ने कहा कि यह चुनाव नोटबंदी, किसानों की समस्या, ‘गब्बर सिंह टैक्स’ और राफेल में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों पर लड़ा जा रहा है। राहुल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्यार की जीत होगी।
