देश में कोरोना के मामले 37 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 1218 

देश
  • 9951 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ्य
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब 37 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2293 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 37336 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 71 मौतें दर्ज हुई हैं, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 1218 तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 111 मरीज विदेशी भी हैं। राहत की खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1062 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 9951 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।
Share from here