Delhi – दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में डीएमआरसी के क्वार्टर में आग लग गई। घटना में तीन लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई।
Delhi
ये क्वार्टर मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।इस हादसे में पति-पत्नी और उनके एक बच्चे की आग में जलकर मौत हो गई।
दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें रात 2:39 बजे डीएमआरसी क्वार्टर में घरेलू सामान में आग लगने की सूचना मिली थी
इसके बाद आग बुझाने के लिए तुरंत छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब दमकल कर्मी अंदर पहुंचे तो वहां तीन लोगों के शव जली हुई अवस्था में पाए गए।
