पंचायत चुनाव से पहले जिले जिले में हथियार जब्त किये जा रहे हैं। कल कोलकाता के बाद आज फिर दक्षिण 24 परगना में बकुलतला से हथियार बरामद हुए हैं। 4 आग्नेयास्त्र, 5 राउंड गोली के साथ 2 को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि आग्नेयास्त्रों को बिक्री के लिए लाया गया था। हथियार किसको बेचे जाने थे पुलिस इसकी जांच कर रही है।
