रीजेंट पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्रमोटिंग विवाद में गोली चली। घटना रीजेंट पार्क थाना क्षेत्र के तेंतुलतला के दक्षिण आनंदपल्ली इलाके की है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार पंकज साहा और उनके दोस्त अभिजीत मल्लिक निर्माण के कारोबार से जुड़े हैं।
कथित तौर पर सुबह करीब 5.45 बजे इलाके में बालू गिराते समय बाइक पर दो लोग आए और इलाके में बालू गिराने को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि उस वक्त विक्टर भट्टाचार्य नाम के बदमाश ने फायरिंग कर दी।
