कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की तीसरे चरण की पहली डोज लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूँ। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं।
बता दें कि कोरोना से लड़ने के लिए भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन बनाई है, जिसका इस समय देश में ट्रायल चल रहा है। तीसरा ट्रायल गत 20 नवंबर को शुरू हुआ था। इस फाइनल फेज में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई थी। मंत्री विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी। मंत्री विज को कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए।
