भारत-बांग्लादेश मैच

भारत-बांग्लादेश मैच – टिकट ब्लैक करते छह गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। शुक्रवार से कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू होने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच का टिकट ब्लैक करते छह लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इन्हें कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार शाम इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोपहर से पूरे इडेन गार्डेंस स्टेडियम के आसपास वॉच सेक्शन ने निगरानी रखी थी। टिकटों की कालाबाजारी करते लोगों की शिनाख्त की गई और उन्हें घेरकर धर दबोचा गया। छह लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से 40 टिकट बरामद हुए हैं। इसे जब्त कर लिया गया है और सभी को मैदान थाने में लाया गया है। इसके पहले बुधवार को भी छह लोगों को पकड़ा गया था जिनके पास से 28 टिकट बरामद हुए थे। कुल मिलाकर गिरफ्तार लोगों की संख्या 12 हो गई है।

Share from here