टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें आमने सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान का मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच होगा। दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। भारतीय टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। मैच 1:30 बजे से शुरू होगा।
मेलबर्न में भी कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मगर बात आज की करें, तो यहां पिछले करीब 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है। हालांकि बादलों ने पूरी तरह से आसमान को ढक रखा है। दोपहर में मैच के दौरान बारिश होने की आशंका जताई गई है। मगर यह बारिश इतनी खतरनाक नहीं होगी की मैच को रोक सके। मुकाबले पर थोड़ा बहुत बारिश का असर हो सकता है।