कालियागंज (Kaliaganj) में नाबालिग की मौत के मामले में पिता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में केस दायर किया है। मामले की सुनवाई गुरुवार को न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की खंडपीठ में होने की संभावना है। पिछले हफ्ते नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोप से कालियागंज में हड़कंप मच गया था। पुलिस द्वारा शव बरामद किए जाने की वायरल तस्वीर को लेकर भी हंगामा मच गया था। सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर की गई थी। इसके अलावा मृतक नाबालिग के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने हेतु आवेदन भी किया गया है।
	