कोलकाता। छठे चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच कोलकाता पहुंचे भाजपा के केंद्रीय नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब से मुलाकात की है।
उन्होंने इस मुलाकात में पश्चिम मेदिनीपुर की घाटाल लोकसभा केंद्र से भाजपा की उम्मीदवार भारती घोष पर हुए हमले का मुद्दा उठाया है और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
इसके साथ ही भारती घोष के खिलाफ हमले के समय निष्क्रिय बने रहे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग मुख्तार अब्बास नकवी ने की है।
उन्होंने कहा कि हमारे उम्मीदवार भारती घोष की कार को रोका गया। गाड़ी जब्त की गई। इस मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
