संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया, शीतकालीन सत्र के दौरान 23 दिनों में 17 बैठक होंगी। अमृत काल सत्र के दौरान (हम) विधायी कार्य और अन्य मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। हालांकि, मौजूदा सदस्यों के निधन के मद्देनजर आगामी शीतकाली सत्र का पहला दिन स्थगित होने की संभावना है।