जयपुर। राजस्थान में बीते 12 घंटों में 30 नये संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को झुंझुनूं, टोंक व झालावाड़ में 7-7, जैसलमेर में 5, बांसवाड़ा में 2 तथा जोधपुर व बाड़मेर जिले में 1-1 नये व्यक्ति में कोरोना विषाणु के संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 413 हो गई है।
बाड़मेर में 1 नया रोगी मिलने के साथ कोरोना का दायरा प्रदेश में 24 जिलों तक फैल गया है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार झालावाड़ में मिले 7 नये रोगियों की ट्रेवल हिस्ट्री इंदौर की मिली है। जबकि, झुंझुनूं में मिले 7 संक्रमितों में 3 तब्लीगी जमातियों के संपर्क, नवलगढ़ में 2 तब्लीगी जमाती है। जबकी एक खाड़ी देश कत्तर और दूसरा दुबई से झुंझुनू लौटे थे।
टोंक में मिले 7 संक्रमित तब्लीगी जमाती के संपर्क में आने की वजह से कोरोना की चपेट में आए हैं। बांसवाड़ा में 2, जोधपुर में 1 तथा जैसलमेर में मिले 5 संक्रमित अन्य पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बाड़मेर में मिले 1 नये संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
