Mohan Bhagwat Kolkata Visit

RSS – संघ का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आज साइंस सिटी में, शामिल होंगे मोहन भागवत

कोलकाता

RSS के शताब्दी वर्ष पर आज कोलकाता के साइंस सिटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे।

RSS

उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों व अन्य कार्यक्रमों का हवाला देते हुए कार्यक्रम की अनुमति देने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद संघ ने हाई कोर्ट का रूख किया था।

शनिवार शाम मामले पर जरुरी आधार पर सुनवाई हुई। अदालत ने कुछ शर्तों के साथ आयोजन की अनुमति दे दी।

अदालत ने निर्देश दिया है कि सभागार के अंदर लोगों की संख्या उसकी बैठने की क्षमता से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आयोजकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद कानून-व्यवस्था बनी रहे और यातायात में कोई बाधा न आए।,

मोहन भागवत बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर हैं। वे उत्तर बंगाल से कोलकाता पहुंचे हैं। साइंस सिटी सभागार के कार्यक्रम में वे संबोधित करेंगे।

उनका संबोधन संघ की 100 वर्षों की यात्रा और ‘व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ व दूसरा ‘एकजुट हिंदू समाज और वैभवशाली भारत के भविष्य के लक्ष्य’ पर केंद्रित होगा।

Share from here