तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव में दिखेगी रामचरितमानस की झलकियां

कोलकाता

बड़ाबाजार के तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव द्वारा इस वर्ष रामचरितमानस की थीम पर दुर्गापूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पिछले कई सालों से धार्मिक थीम पर पूजा पंडाल बना रही इस कमिटी के नौ दिवसीय पूजा पंडाल का उद्घाटन 26 सितंबर को होगा।

संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि 67वें वर्ष में प्रवेश कर रही इस पूजा के पंडाल में रामचरितमानस की झलकियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि पूजा पंडाल का उद्घाटन सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और स्थानीय विधायक विवेक गुप्ता करेंगे।

Share from here