अब से शहर के सभी ट्रैफिक गार्ड कांस्टेबलों को नियॉन रंग की रिफ्लेक्शन जैकेट पहननी होगी। जोडाबागान ट्रैफिक गार्ड के एक कांस्टेबल की दुर्घटना में मौत के बाद लालबाजार ने ये फैसला लिया।
शुक्रवार को बिनीत गोयल ने शहर के 25 ट्रैफिक गार्डों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब से सभी ट्रैफिक गार्ड कांस्टेबलों को नियॉन रंग की रिफ्लेक्शन जैकेट पहननी होगी। और ड्यूटी सार्जेंट को सोल्डर लाइट्स को पहनना होगा। ताकि कोई भी गाड़ी दूर से आसानी से देख सके