Todays News – 30/12/2025 – आज की खबरें

News of the Day

Todays News – SUNLIGHT Morning Brief
📅 मंगलवार | 30 दिसम्बर 2025

Todays News

कोलकाता / बंगाल

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे के लिए बीती रात पहुँचे कोलकाता, भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक
  • तृणमूल ने की डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर की घोषणा। जोड़ासांको, चौरंगी – कुणाल घोष, श्यामपुकुर, काशीपुर बेलगछिया – जीबन साहा, बेलियाघाटा, इंटाली – स्वपन सम्मदर, मानिकतला – श्रेया पांडे
  • सीएम ममता बनर्जी आज बांकुडा में। बारोजोरा विधानसभा क्षेत्र में करेंगी एक जनसभा।
  • 12.6 डिग्री तक पहुँचा शहर कोलकाता का तापमान।
  • SIR की सुनवाई के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने घर पर सुनवाई की सुविधा देने का फैसला किया।

राष्ट्रीय

  • मुंबई के भांडुप में बस ने 13 लोगों को कुचला:4 लोगों की मौत, 9 घायल
  • जयपुर में किसान महापंचायत से जुड़े संगठनों का आज विरोध मार्च
  • एयर इंडिया के एक ऑफ-ड्यूटी पायलट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के एक यात्री को परेशान करने का आरोप, गिरफ्तारी के बाद मिली बेल
  • खुद को जस्टिस चंद्रचूड़ बताकर महिला से चार करोड़ ठगे, गुजरात से एक गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय

  • बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन
  • राष्ट्रपति ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच बातचीत के बाद शांति समझौते की खबरें तेज हैं। अमेरिका ने यूक्रेन को 15 साल की सुरक्षा गारंटी का प्रस्ताव दिया
  • चीन ने ताइवान के पास अपना अब तक का सबसे बड़ा लाइव-फायर सैन्य अभ्यास “जस्टिस मिशन 2025” शुरू किया है
  • ट्रंप की हमास को चेतावनी, हथियार डालने के लिए दिया वक्त, नहीं माना तो अंजाम तय

अर्थ / बाजार

  • चांदी की यह रैली अभी खत्म नहीं हुई – मार्केट एक्सपर्ट्स
  • 31 दिसंबर को स्विगी-जोमैटो डिलीवरी बॉयज की हड़ताल, कम पेमेंट से हैं परेशान

खेल

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी को अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
  • श्रीलंका के खिलाफ क्लिप स्वीप के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

🛑 ताज़ा अपडेट
सुबह तक की बड़ी ब्रेकिंग खबर

👉 पूरी खबरें पढ़ें: www.sunlightnews.co.in पर

Share from here