Abhishek Banerjee – अभिषेक बनर्जी ने अपनी सभा मंच पर बुलाए चुनाव आयोग द्वारा मृत घोषित वोटर, बोले 2026 में…

बंगाल

Abhishek Banerjee – अभिषेक बनर्जी ने आज 2026 के चुनाव के कैम्पेन का बिगुल दक्षिण 24 परगना के बरूईपुर से फूंक दिया है।

Abhishek Banerjee

उन्होंने SIR को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि SIR के बाद भी भाजपा को अपनी पूरी ताकत लगानी चाहिए।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस बार हमें भांगड़ जीतकर दक्षिण 24 परगना में 31 में से 31 सीटें लेनी है।

इस बार सभा मंच के पास रैंप भी बनाया गया था। सभा की शुरुआत के कुछ देर बाद दो पुरुष और एक महिला उस रैंप पर आए।

मोनिरुल इस्लाम मोल्लाह, हरेकृष्ण गिरी और माया दास को अपने साथ रैंप पर चलाया। उसके बाद जनता से प्रश्न किया कि आपको कितने लोग दिख रहे हैं।

अभिषेक ने कहा, “इन दोनों सज्जनों का घर मेटियाब्रुज में है। और महिला का घर काकद्वीप विधानसभा में है। आप स्टेज पर मुझे मिलाकर चार लोगों को देख रहे हैं।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इलेक्शन कमीशन इन तीनों को नहीं देख सकता। इन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

इसके बाद उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार और गृहमंत्री अमित शाह पर ज़ोरदार हमला किया।

उन्होंने कहा, “जब तक हम यहां हैं, हम किसी व्यक्ति के फंडामेंटल राइट्स को नहीं जाने देंगे। तृणमूल दिल्ली जाएगी।

अगर आज यहां मौजूद एक-तिहाई लोग दिल्ली चले गए, तो ज्ञानेश कुमार और अमित शाह पानी मे बह जाएंगे।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल 2021 के मुकाबले 2026 में एक सीट ही क्यों न हो पर ज़्यादा जीतेगी।

Share from here