जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व CM महबूबा मुफ्ती रिहा, 14 महीने से थीं हिरासत में

जम्मू कश्मीर

पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुुफ़्ती को आखिरकार रिहा कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से जन सुरक्षा अधिनियम के तहत हिरासत में ली गई प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की हिरासत की अवधि अगस्त में तीन महीने और बढ़ा दी गई थी।

जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 के प्रावधानों को हटाने के साथ ही महबूबा मुफ्ती को पीएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया था। तबसे अब तक उनकी हिरासत की अवधि लगातार बढ़ाई जा रही थी। आखिरकार 14 महीने बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उन्हें रिहा करने का फैसला किया है। 

Share from here