- 4258 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या अब लगभग 21 हजार के पास पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 21,393 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 41 मौतें दर्ज हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 681 हो गई है।
गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 77 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 388 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 4258 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।
दूसरी ओर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण केन्द्र बने महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 269 मौतें हुई हैं और कोरोना के मरीजों के संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है। देश में पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं रिपोर्ट हुआ है। नगालैंड में कोरोना का एक भी मामला नहीं है।
