कोलकाता। बैरकपुर लोकसभा केंद्र से 19 सालों तक सांसद रहे तड़ित तोपदार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। यहां से हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हिंदी भाषी विधायक अर्जुन सिंह के साथ तोपदार ने कई बार मुलाकात की है। दोनों के बीच कई दौर की गुप्त बैठक हुई है और तड़ित पार्टी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि अर्जुन सिंह ने तड़ित तोपदार के साथ मुलाकातों को शिष्टाचार करार दिया है।
दूसरी तरफ तड़ित तोपदार इस तरह के सवालों का जबाव देने से कतरा रहे हैं। अर्जुन सिंह को भाजपा ने बैरकपुर लोकसभा केंद्र से उम्मीदवार बनाया है। यहां से तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी मैदान में हैं और माकपा ने गार्गी चटर्जी को प्रार्थी बनाया है। खास बात यह है कि इस लोकसभा क्षेत्र से 19 सालों तक सांसद रहने वाले तड़ित तोपदार अपनी पार्टी की उम्मीदवार गार्गी चटर्जी प्रचार अभियान से दूरी बनाये हुए हैं।
कुछ लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि बैरकपुर लोकसभा केंद्र से जीत दर्ज करने के लिए अर्जुन सिंह ने तोपदार से मदद मांगी है और माकपा के समर्थकों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। हालांकि इस बारे में जब तड़ित तोपदार से सवाल पूछा गया तो वह नाराज हो गए। चीखते हुए उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब बिना अपॉइंटमेंट लिये मैं उनके घर जाता था। तब मैं भाजपा में नहीं गया तो अब क्या जाऊंगा।
राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और उत्तर 24 परगना जिले के तृणमूल अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि बंगाल में पहले से ही माकपा और भाजपा में सांठ-गांठ रही है और दोनों एक होकर तृणमूल के खिलाफ लड़ते रहे हैं लेकिन इसका कोई लाभ होने वाला नहीं है। लोग ममता बनर्जी के विकास के साथ खड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि बैरकपुर लोकसभा केंद्र से भी अर्जुन सिंह और तड़ित तोपदार चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, यहां से जीत तृणमूल उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी की ही होगी।
