breaking news

टाला ब्रिज पर आज से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू

कोलकाता

आज से टाला ब्रिज पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई है। फिलहाल छोटे वाहनों को मंजूरी होगी। 29 सितंबर यानी चतुर्थी के दिन से टाला ब्रिज पर बस सेवा भी शुरू हो जाएगी। बाकी वाहनों की आवाजाही छह अक्टूबर से होगी।

Share from here